एक ग़ज़ल नुमा रचना
तेरी यादों में रोया हूँ....
हँसा हूँ तेरी बातों पे ,तेरी यादों में रोया हूँ
प्यार है बस तुझी से तो,प्यार के बीज बोया हूँ।।
खटकता हूँ सदा तुझको, मुझे य़ह बात है मालूम ,
मगर सपने तेरे देखे ,तेरी यादों में खोया हूँ।
मेरी आँखों के अश्रु भी, तुझे पिघला सके न क्यों
तेरी नफ़रत की गठरी को, दिवस और रात ढोया हूँ।
कदर तुझको नहीं मेरी, तेरी खातिर सहा कितना,
मिली रुस्वाइयाँ फिर भी, प्रीत - माला पिरोया हूँ ।
गए हो लौटकर आना, कभी दिल से भुलाना ना,
नहीं मैं बेवफा दिलबर, वफ़ा में मैं भिगोया हूँ ।
सुधा सिंह 'व्याघ्र'
बेहद खूब
ReplyDeleteशुक्रिया आदरणीया 🙏
Deleteवाह, बहुत खूब
ReplyDeleteशुक्रिया आदरणीय 🙏 सादर प्रणाम
ReplyDeleteबेहतरीन सृजन, सुधा बहन।
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद भाई 🙏
DeleteIf you're trying to burn fat then you need to jump on this brand new personalized keto meal plan.
ReplyDeleteTo produce this keto diet, licensed nutritionists, fitness couches, and cooks united to produce keto meal plans that are effective, suitable, price-efficient, and satisfying.
From their launch in early 2019, hundreds of people have already remodeled their figure and health with the benefits a good keto meal plan can offer.
Speaking of benefits: in this link, you'll discover eight scientifically-tested ones provided by the keto meal plan.
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" मंगलवार 02 फरवरी 2021 को साझा की गयी है.... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteहँसा हूँ तेरी बातों पे ,तेरी यादों में रोया हूँ
ReplyDeleteप्यार है बस तुझी से तो,प्यार के बीज बोया हूँ।।
बहुत खूब प्रिय सुधा जी!
इतना डुंडर लयबद्ध सृजन पढ़कर बहुत अच्छा लगा। हार्दिक शुभकामनाएं और स्नेह ❤🌹❤🌹
वाह!
ReplyDelete